अवैध शस्‍त्र से फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: December 14, 2020 00:03 IST2020-12-14T00:03:26+5:302020-12-14T00:03:26+5:30

Video of firing from illegal weapon goes viral, case filed | अवैध शस्‍त्र से फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

अवैध शस्‍त्र से फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

संभल (उप्र) 13 दिसंबर संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में अवैध असलहों से फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका रविवार को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है जो इस समय दिल्ली में हैं। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी गई है और उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

एसपी ने बताया कि जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवक अवैध शस्त्र से फायरिंग करते नजर आ रहे थे। इसकी जांच करने पर पता चला कि वीडियो रजपुरा थाना क्षेत्र के काऊया गांव का है। उन्‍होंने बताया कि यह लगभग एक माह पुराना वीडियो है जिसके संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video of firing from illegal weapon goes viral, case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे