जींद (हरियाणा), 21 जून हरियाणा में जींद के गांव बेलरखां में शरारती तत्वों ने एक व्यायामशाला के शिलान्यास पत्थर को तोड दिया और इस घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पांच मई 2018 को इसका शिलान्यास किया था।
सोशल मीडिया में वायरल कथित वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक छड़ों से शिलान्यास पत्थर को तोड रहे हैं। पुलिस के अनुसार ग्राम सचिव की शिकायत पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तोडफ़ोड़ तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव बेलरखां के ग्राम सचिव तेजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए गांव में व्यायामशाला बनाई गई है जिसका शिलान्यास पांच मई 2018 को किया गया था। व्यायामशाला में शिलान्यास का बोर्ड भी लगा हुआ था जिसे शराराती तत्वों ने तोड़ डाला।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि गांव की व्यायामशाला पर शिलान्यास बोर्ड लगाया गया था जिसे किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। फिलहाल ग्राम सचिव की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।