महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ का महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेता चित्रा वाघ द्वारा क्लिप शेयर करने पर नाना पटोले ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

By आजाद खान | Published: July 21, 2022 08:24 AM2022-07-21T08:24:00+5:302022-07-21T10:39:31+5:30

इस वीडियो को भाजपा नेता चित्रा वाघ द्वारा शेयर करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने अपनी टीम द्वारा इस वीडियो की जांच भी कराने की बात कही है।

Video Maharashtra Congress chief with woman goes viral Nana Patole warns legal action sharing clip BJP leader Chitra Wagh | महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ का महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेता चित्रा वाघ द्वारा क्लिप शेयर करने पर नाना पटोले ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ का महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेता चित्रा वाघ द्वारा क्लिप शेयर करने पर नाना पटोले ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Highlightsमहाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस चीफ कथित तौर पर एक महिला के साथ दिख रहे है। इस वीडियो को भाजपा नेता चित्रा वाघ द्वारा शेयर किया गया है।

मुंबई: बीजेपी (BJP) नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh) द्वारा महाराष्ट्रकांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra Congress President Nana Patole) का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। वीडियो में नाना पटोले कथित रूप से एक महिला के साथ दिखाई दे रहे है जिसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद नाना पटोले ने चित्रा वाघ के खिलाफ कानूनी करने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

एनसीपी से बीजेपी में आई भाजपा नेता चित्रा वाघ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को एक महिला के साथ देखा जा रहा है।

हालांकि वीडियो पीछे से ली गई है इसलिए यह साफ नहीं दिख रहा है कि सामने कौन बैठा है। वहीं इस वीडियो के शेयर करने और फिर इसके वायरल होने के बाद, नाना पटोले ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने चित्रा वाघ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। 

नाना पटोले ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा नेता चित्रा वाघ पर हमला बोला है। उन्होंने इसे बीजेपी पर उनके 'चरित्र हनन' का आरोप लगाया है और कहा है कि वे अपनी कानूनी टीम के साथ इस वीडियो की जांच कराएंगे और फिर इस के खिलाफ चित्रा वाघ पर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। 

वहीं इस पर चित्रा वाघ का भी जवाब आया है। उन्होंने इस पर बोलते हुए कहा है, 'मैं किसी के निजी जीवन में नहीं झांक रही हूं। वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है।'

Web Title: Video Maharashtra Congress chief with woman goes viral Nana Patole warns legal action sharing clip BJP leader Chitra Wagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे