पंजाब के लुधियाना में चचेरी बहनों ने घर से भागकर रचाई शादी, भाई ने किया कन्यादान, जानें पूरा मामला

By वैशाली कुमारी | Published: July 21, 2021 02:41 PM2021-07-21T14:41:33+5:302021-07-21T14:47:41+5:30

पंजाब के लुधियाना जिले के एक गांव में चचेरी बहनों ने मंदिर में घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली है। एक लड़की के भाई ने कन्यादान भी किया है और वो इस शादी का गवाह भी वही है।

VIDEO: In Punjab the cousins ​​got married against the family members, brother tie the knot , the video went viral on social media | पंजाब के लुधियाना में चचेरी बहनों ने घर से भागकर रचाई शादी, भाई ने किया कन्यादान, जानें पूरा मामला

पंजाब के लुधियाना जिले चचेरी बहनों ने कर ली शादी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपंजाब में दो चचेरी बहनों ने की शादी, 23 जून को घर से भाग गई थींइन दोनों की शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इनमें से एक लड़की के परिवार वालों ने शादी पर नाराजगी जताई है वही, दूसरे परिवार ने शादी को अपना लिया है

पंजाब के लुधियाना के एक गांव की रहने वाली चचेरी बहनों के आपस में शादी रचाने का मामला सामने आया है। दोनों दो अलग-अलग गांव की रहने वाली है और इन्होंने घर से भागकर एक अज्ञात स्थान पर मंदिर में शादी कर ली। इनकी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इसमें से एक लड़की का परिवार स्वाडी कालन गांव है। इस परिवार ने अपने घर की लड़की को नहीं अपनाने का फैसला किया है। वहीं, स्वाडी पश्चिम गांव की रहने वाली दूसरी लड़की के परिवार वालों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया है। ये बात भी सामने आई है कि इनमें से एक लड़की के भाई ने अपनी बहन की शादी का समर्थन किया और उसने ही कन्यादान भी किया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनो चचेरी बहनें  23 जून को घर से भाग गई थीं। इस घटना के बाद एक लड़की के पिता ने पुलिस चौकी भूंदड़ी में दोनों लड़कियों के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद इन दोनों की शादी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

स्वाडी कलां गांव के सरपंच लाल सिंह  ने कहा कि हालांकि गांव के लोग इस शादी से हैरान हैं, लेकिन उन दोनों ने शादी कर ली है और लड़की के चचेरे भाई के परिवार ने उन्हें स्वीकार कर लिया है। उन्होंने ने यह भी बताया कि  उस गांव के सरपंच ने उनसे कहा है कि उन्हें इस विवाह से कोई दिक्कत नहीं है।

दो साल पहले भी की थी लड़कियों ने शादी की कोशिश

दूसरी लड़की के माता-पिता ने इस शादी से नाराजगी जताई है उसका। परिवार वालों ने उसका चेहरा दोबारा नहीं देखने और उसे अपने घर आने की भी अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

सरपंच लाल सिंह ने यह भी बताया है कि दो साल पहले ही दोनों ने शादी करने की कोशिश कि थी, लेकिन इस मामले में हंगामा होने के कारण पंचायत ने दोनो के  इस फैसले को स्वीकार नहीं किया।

वहीं बात करे वीडियो कि तो वीडियो  में दोनों चचेरी बहनें मंदिर में एक दूसरे को हार पहनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक बहन ने लड़का और दूसरी ने लड़की के कपड़े पहने हुए है।

इस वीडियो में दिखने वाला तीसरा शख्स एक लड़की का भाई है। वह इन दोनों कि शादी का गवाह है। उसने शादी के समय मंदिर में अपनी बहन का कन्यादान भी किया।

इस मामले में एसएसपी (लुधियाना ग्रामीण) चरणजीत सिंह ने कहा कि अगर दोनों ही लड़किया बालिग है और उन्होनें अपनी मर्जी से शादी कि हैं, तो इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 2018 में आईपीसी की धारा 377 को खत्म किए जाने के बाद से एलजीबीटीक्यू समुदाय हेट्रोसेक्सुअल जोड़ों की तरह ही शादी का अधिकार भी मांग रहा है।

Web Title: VIDEO: In Punjab the cousins ​​got married against the family members, brother tie the knot , the video went viral on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे