हरियाणा: बीजेपी सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा- राष्ट्रगान से हटने चाहिए 'अधिनायक' और 'सिन्ध' जैसे शब्द

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 17, 2018 21:03 IST2018-03-17T20:55:07+5:302018-03-17T21:03:05+5:30

भारत का राष्ट्रगान "जन गण मन भारत भाग्य विधाता" है जिसकी रचना देश की आजादी से पहले बांग्ला के मशहूर कवि, कथाकार और कलाकार रवींद्र नाथ टैगोर ने किया था।

Video: Haryana BJP Government Minister Anil Vij Said Adhinayak and Sindh words should be removed from national anthem of india | हरियाणा: बीजेपी सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा- राष्ट्रगान से हटने चाहिए 'अधिनायक' और 'सिन्ध' जैसे शब्द

हरियाणा: बीजेपी सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा- राष्ट्रगान से हटने चाहिए 'अधिनायक' और 'सिन्ध' जैसे शब्द

हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार में शिक्षा मंत्री अनिल वज ने राष्ट्रगान से "अधिनायक" और ''सिन्ध" जैसे शब्दों को हटाने का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से अनिल विज ने कहा, "ठीक बात है, सिन्ध को हटाने की बात है। अधिनायक शब्द को भी हटाना चाहिए। अधिनायक का मतलब होता है तानाशाह। हिंदुस्तान में कोई तानाशाह नहीं है।" भारत का राष्ट्रगान "जन गण मन भारत भाग्य विधाता" है जिसकी रचना देश की आजादी से पहले बांग्ला के मशहूर कवि, कथाकार और कलाकार रवींद्र नाथ टैगोर ने किया था। स्वतंत्रता मिलने के बाद इसे स्वाधीन देश का राष्ट्रगान चुना गया।


रवींद्र नाथ टैगोर ने आजादी से पहले ब्रिटेन के किंग जॉर्ज पंचम के भारत आगमन पर "जन गण मन अधिनायक" की रचना की थी। कई आलोचक इसे औपनिवेशिक गुलामी से जुड़ागीत बताकर इसकी आलोचना करते हैं। राष्ट्रगान में विभाजन पूर्व भारत के उन इलाकों का भी जिक्र है जो 1947 में भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान में चले गये। 

सुनें भारत का राष्ट्रगान-

यहाँ राष्ट्रगान पूरा पढ़ें-

जनगणमन-अधिनायक जय हे भारतभाग्यविधाता!
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा द्राविड़ उत्कल बंग
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छलजलधितरंग
तव शुभ नामे जागे, तव शुभ आशिष मागे,
गाहे तव जयगाथा।
जनगणमंगलदायक जय हे भारतभाग्यविधाता!
जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे।।

Web Title: Video: Haryana BJP Government Minister Anil Vij Said Adhinayak and Sindh words should be removed from national anthem of india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे