अक्सर विवादों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार गिरिराज सिंह बेगूसराय के एपसी को फोन पर धमकी देते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, गिरिराज सिंह गुरुवार (15) को बेगूसराय में एक शख्स की मौत पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यहां के एसपी को फटकार लगाई।
उन्होंने एसपी अवकाश कुमार से बातचीत के दौरान कहा कि आपकी ईमानदारी से एसपी साहब कोई लेना-देना नहीं है। पूरे बेगूसराय में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। न्यूज वेबसाइट एनबीटी ने गिरिराज के इस वीडियो को ट्वीट किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शोकहारा के रहने वाले मृतक ट्रक मालिक के परिजन के घर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे। कुछ दिन पहले ट्रक मालिक रविंद्र कुमार राय की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर गिरिराज सिंह ने एसपी को फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने एएसपी से कहा कि आपने राक्षस लोगों को बिठा दिया है, जो सबको मार-मार के ऐक्सिडेंट की रट लगा रहे हैं और जब कोई मिलने जाए तो उसको जेल। क्या चाहते हैं कि इस्तीफा देकर हम यहां से निकल जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'ईमानदार कहने से कुछ नहीं होता।'