वीडियो: वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की शादी में शामिल हुआ भगोड़ा ललित मोदी, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 5, 2023 01:10 PM2023-09-05T13:10:18+5:302023-09-05T13:11:38+5:30

हरीश साल्वे की शादी में पूर्व आईपीएल अध्यक्ष और भगोड़ा ललित मोदी भी शामिल हुआ। ललित मोदी भारत में आर्थिक अपराधी घोषित और उस पर देश से करोड़ो रुपये लूट कर विदेश भाग जाने का आरोप है।

Video: Fugitive Lalit Modi attends senior lawyer Harish Salve's wedding, opposition targets central government | वीडियो: वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे की शादी में शामिल हुआ भगोड़ा ललित मोदी, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

हरीश साल्वे की शादी में पूर्व आईपीएल अध्यक्ष और भगोड़ा ललित मोदी भी शामिल हुआ

Highlights हरीश साल्वे की शादी में शामिल हुआ भगोड़ा ललित मोदीललित मोदी की उपस्थिति से भारत में हंगामा हो गया हैकांग्रेस समेत विपक्षी दल इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने रविवार, 3 सितंबर को लंदन में अपनी ब्रिटिश पार्टनर ट्रिना से शादी कर ली। इस शादी में नीता अंबानी, स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल और मॉडल उज्ज्वला राउत सहित हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल हुए थे। लेकिन इस शादी समारोह में एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल था जिसकी उपस्थिति से भारत में हंगामा हो गया है।

दरअसल हरीश साल्वे की शादी में पूर्व आईपीएल अध्यक्ष और भगोड़ा ललित मोदी भी शामिल हुआ। ललित मोदी भारत में आर्थिक अपराधी घोषित और उस पर देश से करोड़ो रुपये लूट कर विदेश भाग जाने का आरोप है। केंद्र सरकार बार-बार ये कह चुकी है कि वह सभी भगोड़े अपराधियों को देश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन अब हरीश साल्वे की शादी में ललित मोदी की उपस्थिति और इसका वीडियो वायरल होने के बाद भारत में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस समेत विपक्षी दल इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

बता दें कि भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे वन नेशन वन इलेक्शन के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति के सदस्य भी हैं। लंदन में रहने वाले ललित मोदी ने कथित कर चोरी और मनी-लॉन्ड्रिंग की जांच के बीच 2010 में भारत छोड़ दिया था। लेकिन अब हरीश साल्वे की शादी में उसकी उपस्थिति ने विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे दिया है। दरअसल पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के केंद्र सरकार के करीबी लोगों में गिना जाता है। विपक्ष ने वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठाए हैं कि आखिर कौन किसे बचा रहा है?

शादी समारोह में ललित मोदी की मौजूदगी को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,  ऐसा नहीं है कि मुझे सरकारी भाजपा वकील के तीसरी बार शादी करने और फिर समान विवाह कानून, बहुविवाह आदि पर मोदी सरकार की ओर से बहुत आसानी से दलीलें देने की परवाह है। लेकिन चिंता की बात यह है कि उनकी शादी में एक भगोड़े की उपस्थिति है जो भगोड़ा है और भारतीय कानून से बच रहा है। मोदी सरकार के पसंदीदा वकील की शादी का जश्न मना रहे हैं। कौन किसकी मदद कर रहा है? कौन किसकी रक्षा कर रहा है, यह अब कोई सवाल ही नहीं है।

Web Title: Video: Fugitive Lalit Modi attends senior lawyer Harish Salve's wedding, opposition targets central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे