वीडियोः सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोकर मांगी माफी, कहा- आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है

By अनिल शर्मा | Published: July 6, 2023 12:23 PM2023-07-06T12:23:03+5:302023-07-06T12:59:02+5:30

पीड़ित आदिवासी के पैर धोने का वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा- 'यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।'

Video CM Shivraj washed feet of urination incident victim tribal Dashmat and apologized tweet attempt to share your pain | वीडियोः सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोकर मांगी माफी, कहा- आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है

वीडियोः सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोकर मांगी माफी, कहा- आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है

Highlightsपेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने आवास पर मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी दशमत के पैर धोए और उनसे माफी मांगी।वीडियो साझा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे लिए जनता भगवान है।

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीधी के पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की और उसके पैर धोकर माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन दुखी है दशमत जी..यह पीड़ा बांटने का प्रयास है। आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!

मुख्यमंत्री शिवराज ने पीड़िता आदिवासी के पैर धोने का वीडियो अपने ट्विटर खाते पर साझा किया है। शिवराज सिंह ने कहा कि किसी के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लिखा- 'यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।' मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।

गौरतलब है कि आदिवासी रावत पर पेशाब करने का आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार हो चुका है। पेशाब कांड का वीडियो मंगलवार, 4 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें आरोपी को आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करते देखा गया। आरोपी और पीड़ित की पहचान सामने आने के बाद मामले ने ज्यादा तुल पकड़ लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

 शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया- ''सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है...मैंने प्रशासन को दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं।'' मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'हम उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती। सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं।'

आरोपी प्रवेश शुक्ला को मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार रात ही गिरफ्तार कर लिया। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था। जिसके बाद बुधवार शाम आरोपी के एक घर पर बुलडोजर चला दिया गया।

 

Web Title: Video CM Shivraj washed feet of urination incident victim tribal Dashmat and apologized tweet attempt to share your pain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे