लाइव न्यूज़ :

Video: बिहार भाजपा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पूछा, "ललन सिंह जी ने यह 'कब' कहा था? किस 9वां पास के बारे में बोल रहे थे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 9, 2022 14:01 IST

बिहार भाजपा ने जदयू प्रमुख ललन सिंह का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम न लेते हुए कह रहे हैं, "हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, नौंवा पास है... और नौंवा पास आदमी रोजगार देने की बात कह रहा है।"

Open in App
ठळक मुद्देबिहार भाजपा ने ललन सिंह का एक पुराना वीडियो शेयर करके साधा तेजस्वी यादव पर निशाना तेजस्वी यादव का नाम न लेते हुए ललन सिंह कह रहे हैं कि नौंवा पास आदमी रोजगार की बात कर रहा हैबिहार भाजपा ने पूछा, 'ललन सिंह जी ने यह 'कब' कहा था? किस 9वां पास के बारे में बोल रहे थे'

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला करने के लिए बिहार भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम न लेते हुए उनके बारे में तंज कस रहे हैं। वीडियो में ललन सिंह कह रहे हैं, "हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, नौंवा पास है... और नौंवा आदमी रोजगार देने की बात कह रहा है।"

जदयू प्रमुख ललन सिंह के वीडियो को शेयर करते हुए बिहार भाजपा ने तीखी चुटकी ली और ट्विटर कैप्शन में लिखा, "ललन सिंह जी ने यह 'कब' कहा था? किस 9वां पास के बारे में बोल रहे थें?"

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तब का है, जब भाजपा-जदयू एनडीए का हिस्सा बनकर बिहार पर शासन करते थे और नीतीश कुमार उस सरकार की अगुवाई किया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे दोनों दलों में खटास पैदा हो गई है और उसके बाद जदयू ने एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया। नीतीश कुमार ने भाजपा को नमस्ते कहकर महागठबंधन का दामन थाम लिया और राजद, हम और कांग्रेस समेत अन्य दलों के सहयोग से बिहार में नई सत्ता का गठन कर लिया।

इसके बाद से बिहार भाजपा जदयू और राजद पर हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से मिले जनादेश का अपमान किया है और चुनाव में नरेंद्र मोदी के सहारे सत्ता पाने के बाद भाजपा ने जदयू द्वारा कम सीटों को हासिल करने के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम पद की महत्वाकांक्षा में नीतीश कुमार ने भाजपा की पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है।

वहीं जयदू का आरोप है कि भाजपा आरसीपी सिंह के जरिये उनकी पार्टी में फूट डालने का प्रयास कर रही थी लेकिन नीतीश कुमार और जदयू सही समय पर चेत गये और भाजपा के साजिश को नाकाम कर दिया। इतना ही नहीं जदयू प्रमुख ललन सिंह तो यहां तक दावा करते हैं कि साल 2015 में राजद और जदयू समेत बने तमाम दलों के गठबंधन को अमित शाह ने तुड़वा दिया क्योंकि अमित शाह की बिहार के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से भय था कि वो मिलकर चलेंगे तो एक दिन नरेंद्र मोदी की सत्ता को चुनौती दे सकते हैं।

टॅग्स :Bihar BJPतेजस्वी यादवजेडीयूआरजेडीRJD
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट