VIDEO: बिहार के ADM ने बैडमिंटन खेलने से मना करने पर युवा एथलीट दौड़ाकर रैकेट से किया हमला, चौंकाने वाला वीडियो सामने आया
By रुस्तम राणा | Updated: December 3, 2024 13:53 IST2024-12-03T13:53:10+5:302024-12-03T13:53:10+5:30
एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया। उन्होंने दावा किया कि खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया।

VIDEO: बिहार के ADM ने बैडमिंटन खेलने से मना करने पर युवा एथलीट दौड़ाकर रैकेट से किया हमला, चौंकाने वाला वीडियो सामने आया
Viral Video:बिहार के मधेपुरा जिले में एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि एडीएम ने उनके साथ मारपीट की, रैकेट तोड़ा, उनका पीछा किया और उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाईं। घायल खिलाड़ियों में से एक देवराज ने कहा, "हम नियमित रूप से इनडोर स्टेडियम में अभ्यास करते हैं। शाम 4 बजे से 7 बजे तक अभ्यास सत्र के बाद, हम घर लौटने वाले थे, तभी एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पहुंचे और हमसे खेल खेलने के लिए कहा। जब हमने उन्हें बताया कि हम पहले से ही थके हुए हैं और खेल ठीक से नहीं खेल पाएंगे, तो वे गुस्सा हो गए और मुझे रैकेट से पीटने लगे। मैं इनडोर स्टेडियम से भाग गया और उन्होंने मेरा पीछा किया।"
उन्होंने कहा कि वे जिला स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस तरह की आक्रामकता को उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्दन और सिर पर चोटें आईं और बाद में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, संपर्क करने पर एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया।
बिहार के मधेपुरा ज़िला में ADM साहेब ने बच्चों को इसलिए पीट दिया की क्योंकि वो जैसा शॉट्स चाहते थे बच्चे नहीं खेल पा रहे थे, फिर तो दौड़ा दौड़ा कर दे बैंडमिंटन #Bihar#madhepura
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) December 3, 2024
हद है … pic.twitter.com/IgNi4eX750
उन्होंने दावा किया कि खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल किया। मधेपुरा के जिला मजिस्ट्रेट तरनजोत सिंह ने आईएएनएस को बताया कि मामला प्रकाश में आया है और जांच चल रही है। सिंह ने कहा, "हमने जिला खेल अधिकारी को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद घटनाओं पर स्पष्टता आएगी। घटना शनिवार शाम को हुई।"