उपराष्ट्रपति नायडू ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Published: October 31, 2021 01:28 PM2021-10-31T13:28:26+5:302021-10-31T13:28:26+5:30

Vice President Naidu pays tribute to Sardar Patel | उपराष्ट्रपति नायडू ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति नायडू ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों से सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर देश में भुखमरी, असमानता, गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘‘आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म जयंती को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। सरदार पटेल ने 560 से अधिक देशी रियासतों का भारत में विलय संभव कर, ‘एक भारत’ का स्वप्न साकार किया था, उसे श्रेष्ठ भारत बनाने का दायित्व हर पीढ़ी का है। आइए, सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करें।’’

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आइए, हम इस प्रतिष्ठित व्यक्तित्व से प्रेरणा लें और राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम करें। ’’

नायडू ने लोगों से देश में भुखमरी, असमानता, गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म करने की अपील भी की।

उपराष्ट्रपति ने रविवार को विजयवाड़ा में राम मोहन पुस्तकालय का दौरा किया और देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President Naidu pays tribute to Sardar Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे