नयी दिल्ली, 21 दिसंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर सोमवार को दुख जताया।
उप राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, नायडू ने कहा, ‘‘राज्य सभा के वयोवृद्ध भूतपूर्व सदस्य श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन पर दुखी हूं। राज्य सभा के वरिष्ठ सदस्य के रूप में आप जन कल्याण के विषयों पर अपने विचार रखते रहे। शोक संतप्त परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
वोरा का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण सोमवार को निधन हो गया। वह 93 साल के थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।