उपराष्ट्रपति ने सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की वकालत की

By भाषा | Published: September 12, 2021 03:10 PM2021-09-12T15:10:17+5:302021-09-12T15:10:17+5:30

Vice President advocates for installation of solar power plants on the roofs of government buildings | उपराष्ट्रपति ने सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की वकालत की

उपराष्ट्रपति ने सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की वकालत की

पुडुचेरी, 12 सितंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को केंद्र तथा राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन से सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा उपकरण लगाने का आह्वान किया और कहा कि इस तकनीक को अपनाना अनिवार्य भी किया जा सकता है।

नायडू ने यहां जवाहरलाल परास्नातक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान में 7.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 1.5 मेगावाट के ‘रूफटॉप’ सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘प्रत्येक केंद्रीय, राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश की सरकारी इमारतों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र होना चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को भी रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने चाहिए।’’

उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘रूफटॉप’ सौर ऊर्जा संयंत्र लगाना अनिवार्य भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘भवनों और परिसरों में सूर्य का प्रकाश तथा प्राकृतिक हवा भी होनी चाहिए। प्राचीन वास्तुकला में ऐसी चीजें होती थीं। अब हम छोटी जगहों पर रहते हैं, इसलिए रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र को अपनाना चाहिए। भवन निर्माण के कानूनों में ऐसा परिवर्तन किया जा सकता है ताकि रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र और बारिश के पानी को सजेहने की प्रणाली लगाने को अनिवार्य किया जा सके।’’

उन्होंने जवाहरलाल परास्नातक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान की संबंधित पहल की सराहना भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President advocates for installation of solar power plants on the roofs of government buildings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे