वित्तीय अनियमितता के आरोप में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति निलंबित
By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:35 IST2021-02-11T19:35:00+5:302021-02-11T19:35:00+5:30

वित्तीय अनियमितता के आरोप में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति निलंबित
गुवाहाटी, 11 फरवरी असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति रणजीत तमुली को बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। राजभवन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक राज्यपाल ने कुलपति कार्यालय की जिम्मेदारी जीव विज्ञान संकाय के डीन आरएनएस यादव को दी है जो विश्वविद्यालय में सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर हैं।
उल्लेखनीय है कि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के साथ-साथ संस्थान के अन्य कर्मचारी संगठनों एवं लाहोवाल की विधायक ऋतुपर्णा बरुआ ने राज्यपाल मुखी को ज्ञापन देकर तमुली पर वित्तीय अनियमितता करने एवं सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।