हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), नौ अक्टूबर जम्मू कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं के विरोध में शनिवार को यहां विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया।
विहिप के प्रदेश संयुक्त सचिव पंकज भरतिया और संगठन के जिला अध्यक्ष गुंजन गौतम ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए उसकी निंदा की। भरतिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आतंकवाद के विरोध में पूरे हिन्दू समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है लेकिन कुछ पाकिस्तान समर्थक लोग निर्दोष लोगों की हत्या कर उसे जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।