उड़िया भाषा के वयोवृद्ध पत्रकार बसंत दास का कोविड-19 से निधन

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:41 IST2021-05-29T22:41:39+5:302021-05-29T22:41:39+5:30

Veteran Oriya language journalist Basant Das dies of Kovid-19 | उड़िया भाषा के वयोवृद्ध पत्रकार बसंत दास का कोविड-19 से निधन

उड़िया भाषा के वयोवृद्ध पत्रकार बसंत दास का कोविड-19 से निधन

भुवनेश्वर, 29 मई उड़िया भाषा के वयोवृद्ध पत्रकार बसंत दास का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनके परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।

वरिष्ठ पत्रकार के बेटे चंदन दास ने बताया कि 16 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। सत्ताईस मई को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ पत्रकार ने शुक्रवार रात को 11 बजे अंतिम सांस ली।

एक जाने-माने पत्रकार होने के अलावा दास बेहतरीन स्तंभकार और लेखक भी थे।

उड़िया भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक समेत कई विशिष्ट लोगों ने दास के निधन पर शोक प्रकट किया।

ओडिशा पत्रकार संघ ने भी दिग्गज पत्रकार की मौत पर शोक जताया है।

महामारी की दूसरी लहर में ओडिशा के 34 पत्रकारों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Veteran Oriya language journalist Basant Das dies of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे