लाइव न्यूज़ :

डेंगू बुखार से बच्चों की हो रही मौत की खबर बेहद दुःखद : मायावती

By भाषा | Updated: September 1, 2021 18:40 IST

Open in App

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से प्रदेश अभी उबरा भी नहीं है कि बाढ़ की समस्या के साथ-साथ डेंगू बुखार के कारण राज्य में बच्चों की हो रही मौत की खबर बेहद दुखद हैं, जिसके प्रति सरकार की गंभीरता जरूरी है। मायावती ने उत्तर प्रदेश के 10 मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठकों का सिलसिला बुधवार को जारी रखते हुए पार्टी के सभी स्तर की कमेटियों में ख़ासकर पोलिंग बूथ कमेटियों को युद्ध स्तर पर तैयार करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सजग रहने के निर्देश दिये। पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार मायावती ने कहा, ‘‘प्रदेश अभी कोरोना संक्रमण के प्रकोप से उबरा भी नहीं है कि बाढ़ की समस्या के साथ-साथ डेंगू बुखार से बच्चों की हो रही मौत की खबर अति-दुःखद एवं चिंताजनक है, जिस पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, वरना हालात के बेकाबू होने से पूरे राज्य में लोग और भी ज्यादा परेशान होंगे ।’’ उन्होंने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि वे लोग अपनी हैसियत के हिसाब से मुसीबतजदा लोगों की यथासंभव उसी प्रकार मदद करते रहें, जिस प्रकार उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के दौरान की थी । पश्चिमी उप्र में हो रही कथित हत्याओं पर गंभीर चिन्ता जताते हुए मायावती ने कहा कि इससे पहले हालात और ज्यादा खराब हों सरकार को कानून के राज की बहाली का प्रयास करना चाहिए तथा वास्तविक अपराधियों एवं दोषियों के खिलाफ राजनीतिक भेदभाव के बगैर कानूनी कार्रवाई करे । रसोई गैस की कीमत में की गई एक और ‘भारी वृद्धि’ को अनुचित व गरीब-विरोधी कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि खासकर पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि ने ग़रीबों और मेहनतकश लोगों की कमर ही तोड़ रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेशमायावती सर्वसम्मति से एक बार फिर बनी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, CEC में हुआ फैसला

भारतउत्तर प्रदेश: मायावती 27 अगस्त को छठी बार चुनी जाएंगी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

भारतउत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी 10 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी बसपा, मायावती ने किया ऐलान, आरक्षण को लेकर पूरे तेवर में दिखीं

भारतHathras Stampede: मायावती ने SIT रिपोर्ट पर उठाए सवाल, हाथरस मामले के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

भारतArun Govil Meerut Lok Sabha Seat: 'बीजेपी एकमात्र पार्टी है, जो राष्ट्रवाद की बात करती है', बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट