ग्राहकों को अखबार में खाने की वस्तुएं देना बंद करें विक्रेता: महाराष्ट्र एफडीए

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:33 IST2021-12-23T19:33:28+5:302021-12-23T19:33:28+5:30

Vendors should stop giving food items in newspapers to customers: Maharashtra FDA | ग्राहकों को अखबार में खाने की वस्तुएं देना बंद करें विक्रेता: महाराष्ट्र एफडीए

ग्राहकों को अखबार में खाने की वस्तुएं देना बंद करें विक्रेता: महाराष्ट्र एफडीए

पुणे, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने एक आदेश जारी कर खाद्य सामग्री बेचने वालों से कहा है कि वे ग्राहकों को अखबार में लपेट कर खाने की वस्तुएं न दें क्योंकि छपाई में प्रयुक्त होने वाली स्याही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।

एफडीए ने विक्रेताओं को ‘वड़ा पाव’, ‘पोहे’, मिठाइयां, भेल और अन्य वस्तुएं अखबार में लपेट कर ग्राहकों को नहीं देने को कहा है और इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एफडीए की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया, “खाने की वस्तुएं देते समय विक्रेता अकसर अखबार में लपेटकर चीजें देते हैं। अखबार की छपाई में प्रयुक्त होने वाली स्याही रसायनों से निर्मित होती है और वड़ा पाव, पोहे, भेल, बेकरी के उत्पाद और इस प्रकार की अन्य वस्तुएं अखबार में लपेट कर देना खतरनाक हो सकता है।”

बयान में कहा गया, “विक्रेताओं को अखबार में खाने की सामग्री देना बंद कर देना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vendors should stop giving food items in newspapers to customers: Maharashtra FDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे