टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे: औरंगाबाद प्रशासन

By भाषा | Updated: November 23, 2021 13:39 IST2021-11-23T13:39:09+5:302021-11-23T13:39:09+5:30

Vehicles of autorickshaw drivers who did not take even a single dose of vaccine will be confiscated: Aurangabad Administration | टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे: औरंगाबाद प्रशासन

टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे: औरंगाबाद प्रशासन

औरंगाबाद, 23 नवंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए अधिकारियों ने उन ऑटोरिक्शा को जब्त करने के आदेश दिए हैं, जिनके चालकों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है।

सोमवार देर रात जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यात्रा संचालक अब उन यात्रियों को टिकट नहीं बेच सकते हैं, जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है। यह आदेश 25 नवंबर से प्रभावी होगा।

मराठवाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद जिला टीकाकरण के मामले में पीछे चल रहा है। जिला कलेक्टर ने इस महीने की शुरुआत में कम टीकाकरण दर वाले जिलों के कलेक्टर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिस्सा लिया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औरंगाबाद जिले में कुल 32,24,677 लक्षित जनसंख्या में से 22 नवंबर तक 64.36 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है और 27.8 प्रतिशत ने दूसरी खुराक ली है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ अगर ऑटोरिक्शा चालक टीके की पहली खुराक भी नहीं लिए पाए गए तो संबंधित अधिकारी ऑटोरिक्शा जब्त करेंगे और जुर्माना लगाएंगे।’’

जिला प्रशासन ने इससे कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप संचालकों को यह निर्देश दिया था कि उन लोगों को पेट्रोल न बेचा जाए, जिन्होंने अब तक टीके की एक भी खुराक नहीं ली है। अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि औरंगाबाद महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से टीकाकरण के मामले में 26वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicles of autorickshaw drivers who did not take even a single dose of vaccine will be confiscated: Aurangabad Administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे