आगरा में वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:45 IST2021-01-31T22:45:56+5:302021-01-31T22:45:56+5:30

आगरा में वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत
आगरा, 31 जनवरी उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
फतेहाबाद थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पति-पत्नी फतेहाबाद के महाराजपुर गांव से आ रहे थे कि इसी दौरान किसी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।