लाइव न्यूज़ :

उपराज्यपाल से मिले विभिन्न प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:18 IST

Open in App

जम्मू, 18 सितंबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से पूर्व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कई प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की और अपने-अपने क्षेत्रों में जन कल्याण और विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा और सुंदरबनी के सीमावर्ती निवासियों और आदिवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सिन्हा से भेंट की और सरहाद पार से होने वाली गोलाबारी में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक सीमा बंकरों के निर्माण से संबंधित मुद्दों को उठाया।

उन्होंने कहा कि चौधरी ने सीमावर्ती गांवों में विशेष पुलिस भर्ती आयोजित करने, केंद्रीय विद्यालय या सेना स्कूल खोलने, राजपुर भाटा में पुल के निर्माण के अलावा आंतरिक सड़कों को चौड़ा करने और उप-जिला अस्पताल में बुनियादी ढांचे के उन्नयन की भी मांग की।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह, रामनगर से विधानसभा के पूर्व सदस्य रणबीर सिंह पठानिया ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सिंह ने इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में क्रांतिकारी सुधारों और लोगों के अनुकूल उपायों की शुरुआत करने के लिए प्रशासन को बधाई दी।

पूर्व एमएलसी एस चरणजीत सिंह खालसा ने सिख प्रतिनिधिमंडल के साथ सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 1947 के शरणार्थी के लिए आर्थिक पैकेज के तहत छूट गए 5300 परिवारों को शामिल करने, उन शिविरों या बस्तियों में भूमि के छोटे भूखंडों का मालिकाना हक देना, जिन पर विस्थापित परिवारों ने मकान बनाए हैं, सिख विरासत स्थलों का संरक्षण और सुधार समेत सिख समुदाय से संबंधित अन्य मांगे शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह, राजौरी के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फकार अली के नेतृत्व में उपराज्यपाल मुलाकात की और उनसे संबंधित मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।

उपराज्यपाल ने सभी प्रतिनिधिमंडलों को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें उनके सभी वास्तविक मुद्दों और मांगों की समीक्षा करने का आश्वासन दिया ताकि उनके कल्याण के लिए सही तरीके से प्रभावी उपाय किए जा सकें।

डेंटल सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कौल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP Crime: पत्नी को बिना बुर्का पहने बाहर निकलने पर गोली मारी, 2 नाबालिग बेटियों की भी हत्या की

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

क्रिकेटIND vs SA, 4th T20I: लखनऊ में अत्यधिक कोहरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20I मैच हुआ रद्द

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारत अधिक खबरें

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: 4 राज्यसभा सांसदों को मिला लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025, सुधा मूर्ति, डोला सेन, संजय सिंह और दिग्विजय सिंह

भारतInsurance: संसद में 'सबका बीमा सबकी रक्षा' विधेयक पारित, जानिए क्या है ये बीमा और कैसे मिलेगा लाभ