वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने सिगरा स्टेडियम से 43 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन और नई शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ किया।
एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं वहीं कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के कहा गया है कि इस दौरे से पहले एक छात्रनेता को जबरदस्ती नजरबंद किया गया गया।
यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा...
"सवाल करना काशी की परंपरा है, काशी ने आदिगुरु शंकराचार्य से प्रश्न किया है, महात्मा बुद्ध से प्रश्न किया है और सभी महापुरुषों ने प्रेमपूर्वक उत्तर भी दिए हैं। आज एक ऐसा प्रतिनिधि काशी पहुंचा है जो सवालों से भयभीत होकर प्रश्नकर्ता छात्रों को नज़रबंद करवा रहा है, धिक्कार है!"
एक दूसरे ट्वीट में कहा गया...
"बनारस में शिक्षा समागम करने पहुंचे नरेंद्र मोदी शिक्षार्थियों से ही घबरा गए हैं, उन्हें भय है कि कहीं छात्र बेरोजगारी पर कोई सवाल न पूछ लें इसलिए उन्होंने अपने आगमन से पहले पुलिस भेज कर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया केअध्यक्ष को हॉस्टल में नजरबंद कर दिया है। शर्मनाक!"
कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है।