वराणसी फ्लाईओवर हादसा: अंतरिम जांच रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

By पल्लवी कुमारी | Published: May 18, 2018 01:35 PM2018-05-18T13:35:51+5:302018-05-18T13:35:51+5:30

इस हादसे में मरने वालों की 20 हो चुकी है। मंगलवार (15 मई) शाम करीब छह बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर के दो बीम गिर गये।

varanasi flyover collapse interim report Company MD and 5 staff accused | वराणसी फ्लाईओवर हादसा: अंतरिम जांच रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह, सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Varanasi Flyover Collapse| वराणसी फ्लाईओवर हादसा| वराणसी फ्लाईओवर अंतरिम जांच रिपोर्ट

वाराणसी 18 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे की अंतरिम जांच रिपोर्ट सामने आ गई है।  जांच रिपोर्ट में  उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक( एमडी) राजन मितल के अलावा पांच अन्य अधिकारियों को इस हादसे के लिए दोषी पाया गया है। 

अंतरिम जांच रिपोर्ट में एमडी राजन मित्तल के अलावा मुख्य परियोजना प्रबंधक एससी तिवारी, परियोजना प्रबंधक के आर सूदन, पूर्व परियोजना प्रबंधक गेंदालाल, सहायक परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह, अवर परियोजना प्रबंधक लाल चंद और राजेश पॉल दोषी पाए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा के निर्देश दिए हैं।  

 जांच की अतंरिम रिपोर्ट में  ये है हादसे की वजहें

- वाराणसी में बन रहे फ्लाईओवर का डिजाइन विभागीय अधिकारी द्वारा अनुमोदित नहीं था

- जांच में यही भी पाया गया है कि कॉलम के बीच में ढाली गईं बीमों को क्रॉस बीम्स से टाई नहीं किया गया था।

- इसके साथ ही बीम्स की गुणवत्ता का कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। जांच में यह भी सामने आया है कि बीम्स को बनाने में जो सीमेंट, सैंड और ग्रिट का अनुपात मानक होता बै, वह भी सही नहीं था। 

- इसके साथ ही ढाली गई कंक्रीट के निर्माण की भी कोई चेकलिस्ट उपलब्ध नहीं है और बीम्स की गुणवत्ता की जांच अधिकारियों से नहीं कराई गई थी। 

वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: कंस्ट्रक्शन कंपनी पर फरवरी में दर्ज हुई थी FIR, सोता रहा प्रशासन

बता दें कि जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों को रिपोर्ट आने के पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था।  FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने सेतु निगम में जाकर पूछताछ की है और इन अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इस हादसे में मरने वालों की 20 हो चुकी है। मंगलवार (15 मई) शाम करीब छह बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर के दो बीम गिर गये। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम इस 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था। फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Varanasi Flyover Collapse interim inquiry report, MD Rajan Mittal, chief project manager SC Tiwari, project manager KR Sudan, former project manager Gendalal, assistant project manager Rajendra Singh, inferior project manager Lal Chand and Rajesh Paul have been found guilty. CM Yogi Adityanath has ordered strict punishment for all the culprits.


Web Title: varanasi flyover collapse interim report Company MD and 5 staff accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे