पीएम मोदी के 'स्वदेशी मास्क' के बाद डोनाल्ड ट्रंप को वाराणसी के डॉक्टर ने भेजा बनारसी गमछा

By भाषा | Updated: April 22, 2020 21:14 IST2020-04-22T21:14:26+5:302020-04-22T21:14:26+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वाराणसी के डॉक्टर उत्तम ओझा ने बनारसी गमछा भेजा है।

Varanasi doctor sent US President Donald Trump to Banarasi Gamcha to make mask out of it | पीएम मोदी के 'स्वदेशी मास्क' के बाद डोनाल्ड ट्रंप को वाराणसी के डॉक्टर ने भेजा बनारसी गमछा

वाराणसी के लोग इस गमछे का प्रयोग विभिन्न कार्यों में करते हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsडॉ. उत्तम ओझा ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के राष्ट्रपति इसे सकारात्मक रूप से लेंगे तथा इसका प्रयोग करेंगे।गमछा बनारस का एक परंपरागत वस्त्र है और वाराणसी के लोग इस गमछे का प्रयोग विभिन्न कार्यों में करते हैं।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से बचने के लिए मास्क की जगह गमछा का प्रयोग करने की सलाह दिए जाने के बाद वाराणसी के डॉक्टर उत्तम ओझा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बनारसी गमछा भेजा है। डॉ. उत्तम ओझा ने कहा, 'गमछा बनारस का एक परंपरागत वस्त्र है और वाराणसी के लोग इस गमछे का प्रयोग विभिन्न कार्यों में करते हैं।' 

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के राष्ट्रपति इसे सकारात्मक रूप से लेंगे तथा इसका प्रयोग करेंगे। उन्होंने गमछा, नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप को भेजा है जिसकी 'पार्सल स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री' वाराणसी से कर दी गई है। दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि वह स्वयं गमछे का उपयोग करते हैं साथ ही प्रधानमंत्री के आवाहन पर अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Web Title: Varanasi doctor sent US President Donald Trump to Banarasi Gamcha to make mask out of it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे