नई दिल्ली, 13 जून। वाराणसी एयरपोर्ट के अलर्ट एटीसी ने दो विमानों को रनवे पर टकराने से बचा लिया। इसके बाद एक विमान कंपनी ने अपने दोनों पायलटों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है।स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी से हैदराबाद जा रहे विमान के दो पायलटों को कंपनी ने फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना उस वक्त की है जब 178 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था। एटीसी ने स्पाइसजेट के विमान को कहा था कि वह इंडिगो विमान के उड़ान भरने तक होल्डिंग प्वाइंट पर ही रहे।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया और इंडिगो के विमान आमने-सामने आ गये थे, दोनों विमानों में टक्कर होने ही वाली थी तभी एटीसी के अलर्ट की वजह से दुर्घटना टल गई थी।
हालांकि स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, रनवे की ओर जाने के क्रम में विमान अनजाने में होल्डिंग प्वाइंट से आगे निकल गया। यह देखते हुए एटीसी ने तुरंत इंडिगो विमान को सूचित किया और उसने उड़ान टाल दी। इंडिगो ने बताया कि मामला डीजीसीए के पास चला गया है।