प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए “नवरात्रि की भेंट” बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार (03 अक्टूबर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए यह “बड़ी भेंट” है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट। अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे। इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी। जय माता दी!”
जम्मू-कश्मीर के लिए लग्जरी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने कहा- वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए हैं एक भेंट
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 3, 2019 13:24 IST
दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का न्यूनतम किराया 1,630 रुपये रखा गया है, जबकि अधिकतम 3,014 रुपये किराया होगा। इस ट्रेन को माँ वैष्णो देवी के भक्तों के लिये मोदी सरकार का उपहार कहा जा रहा है।
Open in Appजम्मू-कश्मीर के लिए लग्जरी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, पीएम मोदी ने कहा- वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए हैं एक भेंट
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू किए जाने को वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए “नवरात्रि की भेंट” बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार (03 अक्टूबर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।