वैष्णो देवी यात्रा: नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है यात्रा, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके हैं दर्शन

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 17, 2022 06:24 PM2022-10-17T18:24:59+5:302022-10-17T18:24:59+5:30

पिछले वर्ष की तुलना में जारी वर्ष के अक्तूबर माह तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं।

Vaishno Devi Yatra: This time the yatra is on the way to make a new record, more than 20 lakh devotees have visited | वैष्णो देवी यात्रा: नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है यात्रा, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके हैं दर्शन

वैष्णो देवी यात्रा: नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है यात्रा, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके हैं दर्शन

Highlightsनवरात्रों के दौरान 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त कियामौजूदा वर्ष में अब तक 75.50 लाख श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन किया

जम्मू: वैष्णो देवी यात्रा इस बार नया रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है। पिछले वर्ष की तुलना में जारी वर्ष के अक्तूबर माह तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। यह जानकारी सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने पत्रकारों से बात के दौरान दी। 

उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण वैष्णो देवी यात्रा में गिरावट देखी जा रही थी, परंतु मौजूदा वर्ष में हालात सामान्य होने के बाद से वैष्णो देवी यात्रा में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। 

उन्होंने बताया कि हाल ही में नवरात्रों के दौरान 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। सीईओ ने बताया कि वर्ष 2021 में अक्तूबर माह तक 55.50 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था जबकि मौजूदा वर्ष में अब तक 75.50 लाख श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन किया है।

ऐसे मंें वैष्णो देवी तीर्थस्थान में नवरात्रों मंें आने वालों की संख्या ने श्राइन बोर्ड को एक खुशी का कारण दे दिया है। उसे यह आस जगने लगी है बकि इस बार जिस तरह से नवरात्रों में आने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकार्ड बनाया है उसी तरह से वर्ष 2022 में आने वाले श्रद्धालुआंें की संख्या भी एक नया रिकार्ड बनाएगी।

हालांकि, कोरोना काल में यात्रा बंद होने के कारण कम ही श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 के शारदीय नवरात्र में 302057 भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी। इसी प्रकार वर्ष 2018 में 318753 और वर्ष 2019 के शारदीय नवरात्र में 364254 भक्तों ने प्राकृतिक पिंडियों के दर्शन किए थे।

यही नहीं इस साल अब तक पहले दो साल का यात्री रिकार्ड टूट चुका है, हालांकि इन सालों में कोविड के कारण कम यात्री पहुंचे थे। इसमें वर्ष 2021 में 55.772 लाख, वर्ष 2020 में 17.242 लाख, वर्ष 2019 में 78.956 लाख, 2018 में 85.956 लाख, वर्ष 2017 में 81.788 लाख, 2016 में 77.22 लाख यात्री पहुंचे थे। धार्मिक पर्यटन में वैष्णो देवी के बाद शिव खोड़ी में श्रद्धालुओं का सबसे अधिक रुझान रहा है।

यह भी सच है कि इस साल 31 अगस्त तक 63 लाख से अधिक यात्री माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेक चुके हैं। और अक्तूबर के पहले हफ्ते तक 75 लाख ने माथा अेका है जिस कारण श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि इसी रफ्तार से यात्रियों का आना जारी रहा तो पिछले कई साल का यात्री रिकार्ड टूट जाएगा।

Web Title: Vaishno Devi Yatra: This time the yatra is on the way to make a new record, more than 20 lakh devotees have visited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे