वैष्णो देवी मंदिर भगदड़: उच्च स्तरीय जांच समिति इन तीन बिंदुओं पर करेगी काम, एक सप्ताह के भीतर सौंपेगी रिपोर्ट

By रुस्तम राणा | Published: January 1, 2022 09:00 PM2022-01-01T21:00:46+5:302022-01-01T21:02:27+5:30

इस समिति में प्रधान सचिव (गृह), पुलिस एडीजी (जम्मू) और जम्मू के संभागीय आयुक्त होंगे। समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

Vaishno Devi shrine stampede high-level committee sets up to investigate, to submit its report within a week | वैष्णो देवी मंदिर भगदड़: उच्च स्तरीय जांच समिति इन तीन बिंदुओं पर करेगी काम, एक सप्ताह के भीतर सौंपेगी रिपोर्ट

वैष्णो देवी मंदिर भगदड़: उच्च स्तरीय जांच समिति इन तीन बिंदुओं पर करेगी काम, एक सप्ताह के भीतर सौंपेगी रिपोर्ट

Highlightsजांच समिति में होंगे प्रधान सचिव (गृह), पुलिस एडीजी (जम्मू) और जम्मू के संभागीय आयुक्तमृतकों के लिए 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा 

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में प्रधान सचिव (गृह), पुलिस एडीजी (जम्मू) और जम्मू के संभागीय आयुक्त होंगे। समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

उच्च स्तरीय जांच समिति करेगी ये तीन काम

उपराज्यपाल के द्वारा गठित समिति को मुख्य तीन काम करने को कहा गया है। इसमें पहला काम है समिति मामले में यह पता लगाएगी की यह घटना क्यों घटी? घटना का कारण क्या था? दूसरा ये कि इस मामले की चूक के क्या बिंदू थे और इसका जिम्मेदार कौन है? वहीं तीसरे काम के रूप में समिति से अपनी रिपोर्ट में यह बताएगी कि ऐसे क्या कदम लिए जाएं जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे।  

मृतकों के लिए 10 लाख और घायलों मिलेंगे 2 लाख रुपये 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि संवेदना और प्रार्थना मृतकों और घायलों के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और सभी घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों के इलाज का खर्च श्राइन बोर्ड वहन करेगा। 

पुलिस ने बताया घटना का कारण

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया। 

Web Title: Vaishno Devi shrine stampede high-level committee sets up to investigate, to submit its report within a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे