टीकों की कमी के कारण मुंबई में निगम, राज्य सरकार के केंद्रों पर टीकाकरण स्थगित

By भाषा | Published: August 18, 2021 08:39 PM2021-08-18T20:39:11+5:302021-08-18T20:39:11+5:30

Vaccination postponed at corporation, state government centers in Mumbai due to lack of vaccines | टीकों की कमी के कारण मुंबई में निगम, राज्य सरकार के केंद्रों पर टीकाकरण स्थगित

टीकों की कमी के कारण मुंबई में निगम, राज्य सरकार के केंद्रों पर टीकाकरण स्थगित

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को कहा कि टीके की खुराकों की कमी के कारण मुंबई में नगर निगम और राज्य सरकार द्वारा संचालित केंद्रों पर 19 और 20 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा। अगस्त में यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब नगर निगम प्राधिकरण ने टीके की खुराक की कमी के कारण अभियान को रोका है। इससे पहले, नगर निकाय ने 12, 13 और 4 अगस्त को टीकाकरण रोक दिया था। बीएमसी ने एक बयान में कहा कि टीकाकरण अभियान 21 अगस्त को फिर से शुरू होगा, क्योंकि बृहस्पतिवार रात को टीकों का एक नया स्टॉक आने की उम्मीद है और अगले दिन नगर निकाय और सरकार द्वारा संचालित सभी केंद्रों को वितरित किया जाएगा। नागरिकों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए, नगर निकाय ने कहा कि मुंबई के लोगों को टीका भंडार की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण के बारे में लगातार सूचित किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination postponed at corporation, state government centers in Mumbai due to lack of vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे