पुडुचेरी में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू होगा

By भाषा | Published: March 31, 2021 08:07 PM2021-03-31T20:07:54+5:302021-03-31T20:07:54+5:30

Vaccination of all people above 45 years of age in Puducherry will start from April 1 | पुडुचेरी में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू होगा

पुडुचेरी में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरू होगा

पुडुचेरी, 31 मार्च पुडुचेरी प्रशासन एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण करेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में 28 स्वास्थ्य केंद्रों के जरिए लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बीमारी के खिलाफ एहतियात में कोई कमी नहीं आने दें।

उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण कार्यक्रम में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं।

कुमार ने कहा कि पुडुचेरी में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि के मद्देनजर सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

निदेशक ने कहा कि अभी लोग सामाजिक कार्यों, चुनावी सभाओं और अन्य उद्देश्यों के लिए एकत्र हो रहे हैं, इसलिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of all people above 45 years of age in Puducherry will start from April 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे