राष्ट्रीय राजधानी में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण की शुरूआत सोमवार से होगी : केजरीवाल

By भाषा | Published: May 1, 2021 08:34 PM2021-05-01T20:34:19+5:302021-05-01T20:34:19+5:30

Vaccination for people aged 18-44 in the national capital will start from Monday: Kejriwal | राष्ट्रीय राजधानी में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण की शुरूआत सोमवार से होगी : केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण की शुरूआत सोमवार से होगी : केजरीवाल

नयी दिल्ली, एक मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18—44 साल की उम्र के लोगों के लिये कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की शुरूआत सोमवार से होगी । मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की और कहा कि सरकार को टीके की 4.5 लाख खुराक ​प्राप्त हुयी है ।

देश भर में शनिवार से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण की शुरूआत हुयी । इस मौके पर केजरीवाल राजधानी के सरस्वती विहार में एक टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और इस अभियान की 'सांकेतिक शुरूआत' की ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''दिल्ली में 18—44 वर्ष के लोगों के ​लिये टीकाकरण की शुरूआत तीन मई से होगी । हमें 4.5 लाख टीके प्राप्त हुये हैं और उन्हें सभी जिलों में भेजा जा रहा है ।''

केजरीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वह टीकाकरण केंद्रों पर कतार नहीं लगायें क्योंकि इस तरह से टीकाकरण की अनुमति नहीं है ।

उन्होंने कहा, ''मैं सभी से अपील करता हूं कि वह टीका लगवाने के लिये टीकाकरण केंद्र पर बगैर एप्वाइंटमेंट के नहीं जायें क्योंकि इसकी अनुमति नहीं है । इसलिये इन केंद्रों पर कृपया कतार नहीं लगायें । सबको एप्वाइंटमेंट मिलेगा और इसके लिये पहले उन्हें आनलाइन पंजीयन कराना होगा ।''

केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय राजधानी में टीके की खेप आयेगी टीकाकरण अभियान में तेजी आ जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination for people aged 18-44 in the national capital will start from Monday: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे