टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार : केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की सराहना की

By भाषा | Published: October 21, 2021 12:44 PM2021-10-21T12:44:58+5:302021-10-21T12:44:58+5:30

Vaccination figure crosses 100 crores: Kejriwal appreciates frontline personnel | टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार : केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की सराहना की

टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार : केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की सराहना की

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर बृहस्पतिवार को कहा कि एक साथ मिलकर वैश्विक महामारी को मात देंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देश में टीकाकरण के पात्र वयस्कों में से करीब 75 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि करीब 31 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ 100 करोड़ टीके लगने पर सभी देशवासियों को बधाई। जिन चिकित्सकों, नर्स और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की वजह से यह संभव हुआ, उन्हें सलाम। हम सभी देशवासियों ने मिलकर इस बीमारी का सामना किया। हम सब मिलकर इसे हमेशा के लिए हरायेंगे।’’

देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए थे। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था। टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए।

देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ। कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination figure crosses 100 crores: Kejriwal appreciates frontline personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे