उत्तरकाशी के 16 गांवों में छह महीने में एक भी बच्ची पैदा नहीं, प्रशासन को भ्रूण हत्या का शक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 23, 2019 08:02 AM2019-07-23T08:02:36+5:302019-07-23T08:03:15+5:30

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जिले के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड ब्लॉकों के 16 गांवों में पिछले छह महीनों के दौरान एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई. इस अवधि में इन गांवों में 65 बच्चे पैदा हुए लेकिन उनमें से एक भी लड़की नहीं है.

Uttrakhand: No baby girl born in In 16 villages of Uttarkashi, Administration suspects embryo killings | उत्तरकाशी के 16 गांवों में छह महीने में एक भी बच्ची पैदा नहीं, प्रशासन को भ्रूण हत्या का शक

विभाग संदिग्ध परिवारों के प्रोफाइल चेक करेगा.

Highlightsजिले के 66 अन्य गांवों में पैदा हुए लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या भी काफी कम दर्ज की गई है.अधिकारियों में इस बात को लेकर शक पैदा हो गया कि कहीं क्षेत्र में भ्रूण हत्या तो नहीं हो रहा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के 16 गांवों में पिछले छह माह के दौरान एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई जिससे अधिकारियों में इस बात को लेकर शक पैदा हो गया कि कहीं क्षेत्र में चल रहे क्लिनिकों तथा अन्य चिकित्सकीय सेंटरों द्वारा भ्रूण के लिंग की पहचान करने वाले टेस्ट तो नहीं कराए जा रहे.

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जिले के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड ब्लॉकों के 16 गांवों में पिछले छह महीनों के दौरान एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई. इस अवधि में इन गांवों में 65 बच्चे पैदा हुए लेकिन उनमें से एक भी लड़की नहीं है.

जिले के 66 अन्य गांवों में इस अवधि के दौरान पैदा हुए लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या भी काफी कम दर्ज की गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त गांवों का सर्वेंक्षण करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है जो यह पता लगाएगी कि क्या क्षेत्र में चल रहे चिकित्सकीय सेंटरों में गोपनीय तरीके से भ्रूण लिंग की पहचान के लिए परीक्षण किए जा रहे हैं.

इसके अलावा चिकित्सा विभाग को भी यह पता लगाने को कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं ने किस माह रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया. इसके आधार पर विभाग संदिग्ध परिवारों के प्रोफाइल चेक करेगा.

Web Title: Uttrakhand: No baby girl born in In 16 villages of Uttarkashi, Administration suspects embryo killings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे