उत्तराखंड अगले दो माह में 20 लाख स्पूतनिक टीके आयात करेगा

By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:07 IST2021-05-12T21:07:20+5:302021-05-12T21:07:20+5:30

Uttarakhand will import 20 lakh sputum vaccines in the next two months | उत्तराखंड अगले दो माह में 20 लाख स्पूतनिक टीके आयात करेगा

उत्तराखंड अगले दो माह में 20 लाख स्पूतनिक टीके आयात करेगा

देहरादून, 12 मई उत्तराखंड अगले दो महीने में स्पूतनिक टीके की बीस लाख खुराकें आयात करेगा । प्रदेश के मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से टीके का आयात करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है ।

उन्होंने बताया कि हम अगले दो महीने में स्पूतनिक टीके की 20 लाख खुराकों का आयात करेंगे और इसके लिए धन की व्यवस्था भी कर दी गयी है ।

ओम प्रकाश ने बताया कि अभी तक मिले टीके अपेक्षाकृत कम हैं और इस संबंध में केंद्र से लगातार बातचीत चल रही है । उन्होंने बताया कि इस महीने राज्य को आठ लाख और अगले महीने नौ लाख टीकों की खुराक मिल पाएगी और उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है उसे दूसरी खुराक दी जाए ।

उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख कंपनियों से भी हमारी बातचीत चल रही है कि वे केंद्र सरकार के अतिरिक्त हमें भी वैक्सीन दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand will import 20 lakh sputum vaccines in the next two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे