उत्तराखंड त्रासदी: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बात की, स्थिति का जायजा लिया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 14:54 IST2021-02-07T14:54:53+5:302021-02-07T14:54:53+5:30

Uttarakhand tragedy: Governor talks to Chief Minister, assesses situation | उत्तराखंड त्रासदी: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बात की, स्थिति का जायजा लिया

उत्तराखंड त्रासदी: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बात की, स्थिति का जायजा लिया

देहरादून, सात फरवरी उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को राज्य में आई आपदा को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

राज्यपाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘चमोली में प्राकृतिक आपदा और नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ने की सूचना पर मैंने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है। वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूँ। राहत बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। मैं घटना में प्रभावित लोगों की कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।’’

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand tragedy: Governor talks to Chief Minister, assesses situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे