उत्तराखंड: कक्षा 2 के अंग्रेजी किताबों में 'अम्मी और अब्बू' के बढ़ाए जाने पर छात्र के पिता ने जताई आपत्ति, डीएम से की शिकायत

By भाषा | Published: April 8, 2023 09:17 AM2023-04-08T09:17:56+5:302023-04-08T09:29:16+5:30

मामले में बोलते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने कहा है कि ‘‘मुझे कुछ समय पहले इस संबंध में एक छात्र के पिता की ओर से शिकायत मिली है । मैंने मामले को मुख्य शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया है।’’

Uttarakhand Student father objected to the addition Ammi Abbu class 2 English books complained to DM | उत्तराखंड: कक्षा 2 के अंग्रेजी किताबों में 'अम्मी और अब्बू' के बढ़ाए जाने पर छात्र के पिता ने जताई आपत्ति, डीएम से की शिकायत

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsउत्तराखंड में कक्षा दो के अंग्रेजी किताबों को लेकर छात्र के एक पिता ने आपत्ति जताई है। उनके अनुसार, कक्षा दो के अंग्रेजी किताबों में माता पिता की जगह अब्बा और अम्मी लिखा हुआ है। ऐसे में पिता ने इसकी शिकयात डीएम से की है जिसे जिलाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।

देहरादून: कक्षा दो के एक छात्र के पिता ने हाल में देहरादून की जिलाधिकारी को एक शिकायत देकर अपने बच्चे की अं​ग्रेजी की पाठयपुस्तक में माता-पिता के लिए ‘अब्बू’ और ‘अम्मी’ शब्द इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है । 

छात्र के पिता मनीष मित्तल ने कहा कि अपनी अंग्रेजी की पाठयपुस्तक में ये शब्द पढ़कर उनके पुत्र ने उन्हें 'अब्बू' और अपनी मां को 'अम्मी' बुलाना शुरू कर दिया है। मामले में जिलाधिकारी का भी बयान सामने आया है और उन्होंने वे इस अपत्ति को उच्च अधिकारों को भेज देने की बात कही है। 

पिता ने क्या आरोप लगाया

जिलाधिकारी सोनिका को सौंपी अपनी शिकायत में मित्तल ने मांग की है कि इन शब्दों की जगह अंग्रेजी के 'फादर' और 'मदर' शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए। इस पर बोलते हुए सोनिका ने कहा है कि  ‘‘मुझे कुछ समय पहले इस संबंध में एक छात्र के पिता की ओर से शिकायत मिली है । मैंने मामले को मुख्य शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया है।’’ 

क्या है पूरा मामला

इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा कि पुस्तक में बने एक चित्र में इन शब्दों का प्रयोग हुआ है जहां पाठ का मुख्य पात्र आमिर अपने पिता को 'अब्बू' और माता को 'अम्मी' कहकर संबोधित कर रहा है । उन्होंने बताया कि हैदराबाद के प्रकाशक द्वारा छापी गयी यह पुस्तक वर्षों से आइसीएसई बोर्ड की मंजूर अध्ययन सामग्री का हिस्सा है और इसकी हजारों प्रतियां​ मौजूद हैं। 
 

Web Title: Uttarakhand Student father objected to the addition Ammi Abbu class 2 English books complained to DM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे