Uttarakhand: धामी सरकार ने दी बड़ी खबर?, सरकारी अधिसूचना और उदघाटन पट्टिका में विक्रम संवत-हिन्दू माह लिखना अनिवार्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 18, 2025 10:37 IST2025-03-18T10:36:39+5:302025-03-18T10:37:49+5:30

Uttarakhand: राजपत्रित अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिन्दू माह जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand Pushkar Singh Dhami government big news mandatory write Vikram Samvat-Hindu month notification inauguration plaque | Uttarakhand: धामी सरकार ने दी बड़ी खबर?, सरकारी अधिसूचना और उदघाटन पट्टिका में विक्रम संवत-हिन्दू माह लिखना अनिवार्य

सांकेतिक फोटो

Highlightsसामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी करने को कहा।विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सरकारी अधिसूचनाओं और उदघाटन पट्टिकाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह के उल्लेख के निर्देश दिए हैं। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं राजपत्रित अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिन्दू माह जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी करने को कहा ताकि भविष्य में जारी होने वाली सभी अधिसूचनाओ, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओ में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।

Web Title: Uttarakhand Pushkar Singh Dhami government big news mandatory write Vikram Samvat-Hindu month notification inauguration plaque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे