उत्तराखंड में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना पड़ेगा भारी, जब्त होगा वाहन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 25, 2019 04:47 PM2019-08-25T16:47:57+5:302019-08-25T16:47:57+5:30

पुलिस उपमहानिरीक्षक, यातायात ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने और दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने से सड़क हादसे का खतरा बढ़ जाता है

Uttarakhand police Seize vehicle Phones Driving While Talking | उत्तराखंड में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना पड़ेगा भारी, जब्त होगा वाहन

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड पुलिस वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों और दुपहिया वाहन पर तीन सवारियां लेकर चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलायेगी । प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये सभी जिलों में आगामी एक सितम्बर से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें ऐसे वाहन चालकों के चालान काट जायेंगे तथा वाहन जब्त किए जाएगें।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, यातायात ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने और दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने से सड़क हादसे का खतरा बढ़ जाता है और ऐसा करके वाहन चालक अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के प्रभारियों को ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में घूमने जाने वाले लोग भी मोबाइल में बात करते हुए वाहन चलाते हैं इससे खतरे की संभावना और ज्यादा बनी रहती है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Uttarakhand police Seize vehicle Phones Driving While Talking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे