Uttarakhand News: 15 स्थानों और 2 सड़कों के नाम बदलने का ऐलान?, अखिलेश यादव का सीएम धामी पर तंज, उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 1, 2025 11:26 IST2025-04-01T11:24:48+5:302025-04-01T11:26:13+5:30

अखिलेश यादव ने सीएम पुष्कर धामी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।

​​​​​​​Uttarakhand News Announcement change names 15 places 2 roads Akhilesh Yadav taunts CM Dhami now change name Uttarakhand to Uttar Pradesh-2 | Uttarakhand News: 15 स्थानों और 2 सड़कों के नाम बदलने का ऐलान?, अखिलेश यादव का सीएम धामी पर तंज, उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए

file photo

Highlightsअकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया जाएगा।सुल्तानपुर पटटी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किए जाने की घोषणा की गयी है।पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग किया जाएगा।

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित 15 विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। धामी ने कहा कि इन स्थानों के नामों में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता और सीएम धामी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सीएम पुष्कर धामी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, मोहम्मदनगर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया जाएगा।

देहरादून जिले में मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक में पीरवाला का नाम केसरीनगर, चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराजनगर जबकि अबदुल्लापुर का नाम बदलकर दक्षनगर किया जाएगा । नैनीताल जिले में स्थित नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग किया जाएगा। उधमसिंह नगर जिले में स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर पटटी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किए जाने की घोषणा की गयी है।

Web Title: ​​​​​​​Uttarakhand News Announcement change names 15 places 2 roads Akhilesh Yadav taunts CM Dhami now change name Uttarakhand to Uttar Pradesh-2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे