उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त, महिला दबी, कई वाहन लापता, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2021 18:13 IST2021-08-27T18:12:34+5:302021-08-27T18:13:46+5:30
Landslide in Uttarakhand: पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र के जोशी गांव में भारी बारिश के दौरान एक मकान पर भूस्खलन का मलबा गिरने से एक महिला उसके नीचे दब गई।

देहरादून से ऋषिकेश के रास्ते में पड़ने वाला रानी पोखरी पुल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया।
Landslide in Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन के मलबे में दबकर एक महिला लापता हो गई जबकि देहरादून—ऋषिकेश मार्ग पर एक पुल क्षतिग्रस्त होने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अनेक मार्गों पर मलबा आने और पुश्ते टूटने के कारण यातायात अवरुद्ध होने से सामान्य जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है।
प्रदेश के पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र के जोशी गांव में भारी बारिश के दौरान एक मकान पर भूस्खलन का मलबा गिरने से एक महिला उसके नीचे दब गई। धारचूला के उपजिलाधिकारी ए के शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 23 वर्षीय पशुपति देवी की तलाश के लिए एक टीम भेजी गयी है।
हालांकि, उसका अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन का मलबा गिरने से क्षेत्र के 13 अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। देहरादून में भारी बारिश के कारण नदी में आए ज्यादा पानी से सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसका स्थलीय निरीक्षण किया और देहरादून के जिलाधिकारी राजेश कुमार को नदी को चैनेलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। देहरादून से ऋषिकेश के रास्ते में पड़ने वाला रानी पोखरी पुल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया।
#Uttarakhand rains: Rani Pokhari Bridge collapses on Dehradun-Rishikesh highway; landslides hit several places.https://t.co/MtlFlyrBkW
— TIMES NOW (@TimesNow) August 27, 2021
जाखन नदी पर बने रानीपोखरी पुल के दो स्लैब भारी बारिश से बह गए। ऋषिकेश छोर की तरफ 15 फुट का स्लैब जब सुबह बहा, उस समय उस पर तीन वाहन भी थे जो उसी के साथ नदी में गिर गए। इनमें सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए। मौके पर पहुंचे देहरादून के जिलाधिकारी ने बताया कि स्लैब के साथ जाखन नदी में गिरे वाहनों में से सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है।
उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त पुल पर आवाजाही बंद करने तथा मॉनसून खत्म होने पर जाखन नदी पर आवागमन के विकल्पों पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं । इस बीच, ऋषिकेश के नटराज चौक पर पुलिस देहरादून, हरियाणा, हिमाचल की तरफ जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म के तिराहे की तरफ मोड़ रही है।
#Dehradun-Rishikesh bridge collapsed due to incessant heavy rain.
— Indian News Network (@Indiannewsnetw2) August 27, 2021
Major parts of #Uttarakhand have witnessed landslides in the past one week.
According to IMD heavy rain may occur in some parts of Uttarakhand.#heavyrain#HeavyRainFall#DehradunRishikeshHighway#Monsoon2021pic.twitter.com/rWJ0EBcMbW
इसके अलावा, नरेंद्र नगर से थोड़ा आगे टिहरी की तरफ जाने वाले मार्ग आगराखाल के पास टूट कर बह गया जिससे टिहरी व उत्तरकाशी का आल वेदर रोड के जरिये ऋषिकेश- देहरादून- हरिद्वार से संपर्क कट गया । इस बीच, अत्यधिक बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 मलबा आने और पुश्ते टूटने से जगह—जगह क्षतिग्रस्त हो गया।
#RaniPokhari Bridge collapses on the #DehradunRishikeshHighway as #Uttarakhand rains and landslides continue pic.twitter.com/V2CkzPpcub
— editorji (@editorji) August 27, 2021
टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनसुरक्षा की दृष्टि से उसे टिहरी जिले में तपोवन से मलेथा तक सभी वाहनों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बगडधार और हिंडोलाखाल सहित कई स्थानों पर बडे़—बडे़ बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि फकोट के निकट बेमुंडा और सोनी गांवों के बीच राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया। जिलाधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश—बदरीनाथ राजमार्ग भी भूस्खलन से कई जगह बाधित हुआ है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के ज्यादा स्थानों पर भारी बारिश हो रही है।
Uttarakhand Rains: Roads Connecting Rishikesh, Devprayag, Dehradun Blocked Due to Landslides Following Heavy Rainfall, Connectivity Hit #Uttarakhand#Rains#Monsoon2021@uttarakhandcops#landslides#Dehradun#DehradunRishikeshHighwayhttps://t.co/HHbLFSjnhT
— LatestLY (@latestly) August 27, 2021