उत्तराखंड: कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खेप जौलीग्रांट पहुंची
By भाषा | Updated: January 13, 2021 19:46 IST2021-01-13T19:46:56+5:302021-01-13T19:46:56+5:30

उत्तराखंड: कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खेप जौलीग्रांट पहुंची
ऋषिकेश, 13 जनवरी उत्तराखंड के लिए कोविशील्ड टीके की पहली खेप बुधवार को यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंच गई ।
हवाई अड्डे के निदेशक डी. के. गौतम ने बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान से 10 डिब्बों में टीके की खेप मुंबई से यहां अपराह्न तीन बजे पहुँची।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार कोविशील्ड की 1,13,000 खुराकों को 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा ।
टीके की पहली खेप को उत्तराखंड सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहायक निदेशक जी. एस. मर्तोलिया ने प्राप्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।