ऋषिकेश, 21 दिसम्बर उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज में बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मृत्यु हो गयी।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि करीब 40-45 वर्ष का एक हाथी नैनीताल जिले की लालकुआं तहसील के बच्ची धर्मा गांव में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह गांववालों से मिली।
उन्होंने बताया कि हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।