उत्तराखंड: गंगोत्री हाईवे पर बारिश से सड़क पर गिरा मलबा; 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, 10 घायल
By अंजली चौहान | Updated: July 11, 2023 12:38 IST2023-07-11T12:35:39+5:302023-07-11T12:38:15+5:30
उत्तराखंड में गंगनानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को मलबा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए

फोटो क्रेडिट- एएनआई ट्विटर
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के गंगनानी के पास गंगोत्री हाईवे के पास एक दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पहाड़ों से गिरे मलबे में सड़क पर जा रहेचार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई।
मलबे की चपेट में आए यात्रियों में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं वहीं, हादसे के बाद राहत बचाव का काम जारी है। मंगलवार को हुई इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को सीएससी भटवाड़ी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आगे बताया कि एसडीएम भटवाड़ी और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश से आए तीन वाहनों में 30 यात्री सवार थे जिसमें से एक वाहन पर भारी मलबा गिरने के कारणयह बड़ा हादसा हो गया।
Uttarakhand: 4 dead, 10 injured due to falling debris on Gangotri National Highway near Gangnani
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Y81F0V3xuB#Uttarakhand#Gangotri#NationalHighwaypic.twitter.com/nS9nQKel8L
उत्तराखंड अलर्ट मोड पर
इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है और राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को सीएम धामी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
राज्य में किए गए एहतियाती इंतजामों के बारे में बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यहां हर साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। हम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं।
सभी जिला प्रशासन के अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अपना काम कर रहे हैं। उन सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। हमारे अन्य संगठन भी इस पर काम कर रहे हैं।
एनडीआरएफ, सेना और हमारा पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और हम किसी भी स्थिति में लोगों की मदद के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं।
प्रदेश भर में जारी भारी बारिश के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर प्रदेश भर की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज और कल के लिए उत्तराखंड राज्य के अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि उत्तरकाशी जिले में अभी भी लगातार बारिश हो रही है। इस कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे धरासू बैंड, बंदरकोट, गंगनानी, सुनगर, सुखी टॉप, यमुनोत्री हाईवे होजरी डाबर कोर्ट के पास भारी भूस्खलन होने से रास्ता बंद कर दिया गया है।
जिला प्रशासन से फिलहाल यात्रा पर रोक लगा दी है। जो यात्री जहां है उनके लिए वहीं पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही है।