उत्तराखंडः कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप के सीएम उम्मीदवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 17, 2021 15:59 IST2021-08-17T13:52:04+5:302021-08-17T15:59:23+5:30

महंगाई के मुद्दे पर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी के लिए अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और इससे महिलाएं सबसे ज्यादा दुखी हैं।

Uttarakhand Ajay Kothiyal retd Colonel will be AAP Chief Ministerial candidate Delhi CM Arvind Kejriwal | उत्तराखंडः कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप के सीएम उम्मीदवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

युवाओं को रोजगार भी प्रदान करेगा।

Highlightsउत्तराखंड के लोग मन बना चुके हैं कि अब की बार वे आप की सरकार बनाएंगे।आप नेता ने कहा कि दिल्ली में आज विकास का वह काम हो रहा है जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ।उत्तराखंड के दिल्ली में रहनेवाले लोग यहां के लोगों को बताते हैं कि वहां कितना काम हो रहा है।

देहरादूनः आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में आप सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कुछ अलग करने आए हैं। आपने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देख लिया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2022 में चुनाव है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त कर्नल) उत्तराखंड के आप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पार्टी दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों के लिए राज्य को आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करेगी। यह युवाओं को रोजगार भी प्रदान करेगा।

केजरीवाल ने कहा कि आप जो कहती है, वह करके दिखाती है और जुमलेबाजी नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर प्रदेश को बर्बादी की तरफ पहुंचा दिया है और जनता चक्की के इन दो पाटों के बीच पिस रही है। केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों दलों ने बड़ी अच्छी ‘‘सेटिंग’’ कर रखी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड में विकास में मील का पत्थर साबित होगी।  उत्तराखंड की प्रगति एवं विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। आप ने कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और अपने चुनाव प्रचार में विकास के मुद्दे उठाएगी।

उत्तराखंड में आप के सत्ता में आने पर सबको 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी : केजरीवाल

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता को विकल्प देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेबिजली से संबंधित चार प्रमुख घोषणाएं कीं और कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आई तो सबको 300 यूनिट बिजली और किसानों को पूरी बिजली मुफ्त दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर बिजली के पुराने बिलों को भी माफ कर देगी और प्रदेश में 24 घंटे बिजली की लगातार आपूर्ति करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने सारा हिसाब-किताब कर लिया है जिसके तहत उत्तराखंड के 50 हजार करोड़ रुपये के बजट में से उनकी घोषणाओं को पूरा करने के लिए 1200 करोड़ रुपये की ही जरूरत होगी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी उनकी सरकार ऐसी ही योजना चला रही है जहां 60 हजार करोड़ रुपये के बजट में से पूरी दिल्ली के लिए केवल 2200 करोड़ रुपये की ही जरूरत पड़ती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड में राजस्व बढ़ाने के लिए ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार उपलब्ध कराएगी जिससे कर चोरी नहीं होगी और आयकर बढे़गा।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2000 से रिकॉर्ड देख लीजिए। एक बार हम और एक बार तुम। एक बार हम लूटें, एक बार तुम लूटो।’’ प्रदेश में बार-बार नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पार्टी ने स्वयं अपने मुख्यमंत्रियों को बेकार बताया है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बनने से जिन लोगों की जमीन चली गयी थी, उन्हें मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन वह पूरा नहीं किया गया।

Web Title: Uttarakhand Ajay Kothiyal retd Colonel will be AAP Chief Ministerial candidate Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे