उत्तराखंड में बड़ा हादसा! रामनगर में उफनती नदी में बह गई पर्यटकों से भरी कार, 9 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: July 8, 2022 09:44 IST2022-07-08T09:26:16+5:302022-07-08T09:44:08+5:30

रामनगर में शुक्रवार को पंजाब के 9 पर्यटकों की एक हादसे में मौत हो गई। सभी एक कार में सवार थे और यह गाड़ी कॉर्बेट नेशनल पार्क की ओर जा रही थी।

Uttarakhand 9 died, 1 girl rescued alive after car washed away in Dhela river of Ramanagar | उत्तराखंड में बड़ा हादसा! रामनगर में उफनती नदी में बह गई पर्यटकों से भरी कार, 9 लोगों की मौत

उत्तराखंड के रामनगर में हादसा (फोटो- एएनआई)

देहरादून: उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया जब यहां ढेला नदी में कार के बह जाने से कम से कम 9 पर्यटकों की मौत हो गई। इन लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। वहीं हादसे में एक लड़की को बचा लिया गया। सभी पर्यटक पंजाब से थे।

सामने आई जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद ढेला नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया था। यह पानी पुल के ऊपर तक चढ़ गया था। इस दौरान वहां से गुजर रहे पर्यटकों की कार ने पुल पार करने की कोशिश की। हालांकि कार के पुल के बीच जाने के बाद वह फंस गई और नदी की तेज धार के साथ बह गई।


बताया जा रहा है कि 11 लोग आर्टिगा गाड़ी से उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों पर घूमने निकले थे। इसी दौरान सुबह 5 बजे इनकी गाड़ी रामनगर के ढेली नदी के पास पहुंची। नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी बढ़ा दी और तेज रफ्तार से पुल पार करने की कोशिश की। हालांकि धार इतनी तेज थी कि वह कार को बहा ले गई।

हादसे के बाद अन्य राहगीरों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तेजी से बचाव कार्य शुरू किया गया। 9 लोगों के शव घटनास्थल से कुछ दूरी से मिले।

Web Title: Uttarakhand 9 died, 1 girl rescued alive after car washed away in Dhela river of Ramanagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे