उप्र: बुलंदशहर में गर्भवती युवती की मौत के मामले में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:11 IST2020-12-08T22:11:14+5:302020-12-08T22:11:14+5:30

Uttar Pradesh: Youth arrested in Bulandshahar for the death of a pregnant woman | उप्र: बुलंदशहर में गर्भवती युवती की मौत के मामले में युवक गिरफ्तार

उप्र: बुलंदशहर में गर्भवती युवती की मौत के मामले में युवक गिरफ्तार

बुलंदशहर (उप्र), आठ दिसंबर बुलंदशहर में पुलिस ने गर्भवती युवती की मौत के मामले में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया जो कि अपनी शादी करने जा रहा था। गर्भपात के प्रयास के दौरान युवती की मौत हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि खानपुर पुलिस थानांतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी और उसी गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के बीच कथित तौर पर संबंध थे। वह पांच महीने की गर्भवती थी।

सिंह ने बताया कि सोमवार को युवती ने कथित तौर पर गर्भपात करने के लिए दवा खा ली लेकिन इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर युवती से शादी का वादा किया था लेकिन उसके किसी और से शादी होने की जानकारी मिलने पर युवती उदास हो गई। युवती के परिजन ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Youth arrested in Bulandshahar for the death of a pregnant woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे