उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर 55 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम शकुंतला है और उसका शव बिडोली गांव के जंगलों में बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शकुंतला के देवर और उसकी पत्नी के खिलाफ झिंझाना थाने में परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।