लाइव न्यूज़ :

महिला उम्मीदवार से अभ्रदता के मामले में गिरी गाज, सीओ, एसएचओ सहित छह पुलिस अधिकारी निलंबित

By अभिषेक पारीक | Updated: July 9, 2021 20:44 IST

लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां विकास खंड में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के साथ अभद्रता मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। कुल छह पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

Open in App
ठळक मुद्देमहिला उम्मीदवार से अभद्रता के मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। सीओ, एसएचओ सहित कुल छह पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है।  घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। 

लखीमपुर खीरी/लखनऊः लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां विकास खंड में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के साथ अभद्रता मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पसगवां विकास खंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के साथ कथित तौर पर अभद्रता, साड़ी खींचने और नामांकन पत्र फाड़ने के मामले में संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), पसगवां थाना प्रभारी (एसएचओ), चौकी प्रभारी एक निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों समेत कुल छह पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 

पुलिस के अनुसार पसगवां क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्वाचन में गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मोहम्मदी क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ला, पसगवां थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, चौकी प्रभारी के पद पर तैनात एक निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों सहित छह पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कठघरे में खड़ा किया है। सपा के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव, विधान परिषद सदस्य शशांक यादव और क्रांति कुमार सिंह सहित नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की उम्मीदवार और उनकी महिला प्रस्तावक के साथ सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और नामांकन पत्र जमा नहीं करने दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने से अधिकारियों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। 

बाद में सपा उम्मीदवार की शिकायत पर पसगवां पुलिस में बृहस्पतिवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें दो लोगों को नामजद और कुछ अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बताया गया। खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि नामजद आरोपियों में से एक यश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। 

जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। ढुल ने बताया कि पसगवां मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'मामले में मोहम्मदी पुलिस क्षेत्राधिकारी, पसगवां थाना प्रभारी, एक अन्य निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों को नामांकन के दिन अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।'

उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला की साड़ी खींचने संबंधी तस्‍वीर री-ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा। सपा समेत विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया जिसके बाद सरकार ने पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि हमलावर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के थे और हमलावरों को भाजपा की क्षेत्रीय सांसद (रेखा वर्मा) का संरक्षण प्राप्त है। 

वहीं, सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि लखीमपुर में महिला से अभद्रता करने के आरोप में यश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है जो एक निर्दलीय प्रत्याशी का रिश्तेदार है और उसने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में महिला से अभद्रता की थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'लखीमपुर में महिला के साथ अभद्रता पर पूरे थाने को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निलंबित कर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अब क्‍या अखिलेश यादव 2012 में अपनी पत्नी को निर्विरोध सांसद बनवाने हेतु अन्य प्रत्याशियों के अपहरण, दंगाइयों-माफिया को संरक्षण और अन्य पापों के लिए इस्तीफा देंगे।'

टॅग्स :उत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टीयोगी आदित्यनाथYogi Adityanath
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा