बारिश होने के लिए गोरखपुर में हुई अनोखी शादी, बड़े ही धूमधाम के साथ मेंढक ने किया मेंढकी से विवाह, देखें फोटो

By आजाद खान | Published: July 20, 2022 09:03 AM2022-07-20T09:03:25+5:302022-07-20T09:07:49+5:30

आपको बता दें कि यूपी में अभी तक केवल 30 फीसदी ही बारिश हुई है वहीं अभी भी 70 फीसदी बारिश होनी बाकी है। ऐसे में वहां के लोग बारिश नहीं के कारण काफी परेशान है।

uttar pradesh unique wedding took place Gorakhpur for rainfall lord indra Frog married bride Frog with great fanfare see photo | बारिश होने के लिए गोरखपुर में हुई अनोखी शादी, बड़े ही धूमधाम के साथ मेंढक ने किया मेंढकी से विवाह, देखें फोटो

बारिश होने के लिए गोरखपुर में हुई अनोखी शादी, बड़े ही धूमधाम के साथ मेंढक ने किया मेंढकी से विवाह, देखें फोटो

Highlightsयूपी के गोरखपुर में एक मेंढक और मेंढकी की बड़े ही धूमधाम से शादी हुई है। इस शादी को पूरे रीति रिवाज से कराई गई है। वहीं इसमें इलाके के लोगों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को एक मेंढक और मेंढकी की शादी हुई है। यह शादी भगवान इन्द्र को खुश करने के लिए की गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है, इस कारण वहां के लोग बहुत परेशान है। ऐसे में वे मेंढक और मेंढकी की शादी कर भगवान को खुश करने में लगे हैं ताकि वहां बारिश हो। आपको बता दें कि यह शादी आम शादियों की तरह ही हुई है जिसमें पूरे वैदिक मंत्रोचारण हुआ है और मेहमानों के तौर पर इलाके के महिलाएं भी शामिल हुई है। 

क्यों हुई है यह शादी

बताया जा रहा है कि इलाके में यह मान्यता है कि इस तरीके से मेंढक और मेंढकी की शादी कराने से भगवान इन्द्र खुश होते है और इसके बाद बारिश होती है। ऐसे में इस पुराने टोटके के अनुसार, मंगलवार को कालीबाड़ी मंदिर में मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई गई जिसमें मेहमान के तौर पर कई और लोग भी शामिल हुए है। 

शादी में शामिल हुए महिलानों ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण वे बहुत परेशान है। इस कारण ट्यूबेल सूख रहे हैं जिससे किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे है। इस दौरान महिलाओं ने इंद्र देवता को खुश करने के लिए पूजा पाठ भी की है। यही नहीं पिपराइच सहित कई और गांवों में भी बारिश होने के लिए पूजा पाठ किया गया है। 

इस पर क्या बोले विश्व हिंदू परिषद के नेता 

विश्व हिंदू परिषद के नेता राधेश्याम ने न्यूज 18 को बताया कि पूर्वांचल में 15 जून से बारिश शुरू हो जाती है, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है। इससे वे काफी परेशान है और इसलिए वे भगवान इंद्र को खुश करने के लिए आज मेंढक और मेंढकी की शादी करा रहे है। उन्होंने बताया कि इस टोटके से बारिश होती है और उन्हें उम्मीद है कि इलाके में जल्द ही बारिश भी होगी। 

इस शादी को कराने वाले रधाकान्त वर्मा ने बताया कि यह रिवाज काफी खास और जरूरी भी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शादी हो गई है और ऐसे में अब उन्हें यह उम्मीद है कि यहां जल्द ही बारिश होगी। 

क्या है बारिश के हालात

इस साल अभी तक यूपी में सही से बारिश नहीं हुई है। राज्य में सामान्य रूप से जहां 265 मिमी बारिश होनी थी वहीं अभी तक केवल 79 मिमी ही बारिश हुई है। यह आंकड़े यह बताते है कि बारिश अभी केवल 30 फीसदी ही हुई है और अभी भी 70 फीसदी बाकी है। ऐसे में गोरखपुर की अगर बात करे तो यहां पर अभी तक 12 मिमी भी बारिश नहीं हुई है। 
 

Web Title: uttar pradesh unique wedding took place Gorakhpur for rainfall lord indra Frog married bride Frog with great fanfare see photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे