मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), तीन अगस्त जिले में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी दो युवकों की स्थानीय निवासियों ने जमकर पिटाई की और फिर से पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम युवकों ने महिला के घर में घुसकर कथित तौर पर उसका और उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया। महिला के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान सलीम और अरशद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ नयी मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।